बहरागोड़ा. दुकानदारों और ग्रामीणों में बैठक
Advertisement
नशे में ग्रामीणों को दी गाली, गांव से निकाला
बहरागोड़ा. दुकानदारों और ग्रामीणों में बैठक उसके परिवार वालों को गांव में रहने देने का निर्णय चौरंगी में कोई दुकानदार नशीला पदार्थ नहीं बेचेगा पकड़े जाने पर कार्रवाई की दी चेतावनी बहरागोड़ा : बुधवार को बाजपा नेता पर चाकू से हमला के मामले में गुरुवार की शाम बहरागोड़ा के चौरंगी में दुकानदार व मौदा पंचायत […]
उसके परिवार वालों को गांव में रहने देने का निर्णय
चौरंगी में कोई दुकानदार नशीला पदार्थ नहीं बेचेगा
पकड़े जाने पर कार्रवाई की दी चेतावनी
बहरागोड़ा : बुधवार को बाजपा नेता पर चाकू से हमला के मामले में गुरुवार की शाम बहरागोड़ा के चौरंगी में दुकानदार व मौदा पंचायत के ग्रामीणों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता मुखिया सुलता मुंडा ने की. बैठक में कहा गया कि चौरंगी में कोई दुकानदार नशीले पदार्थ की बिक्री नहीं करेगा. वहीं अपनी दुकान में किसी को नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने देंगे. वरना सामाजिक और कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में मामले के एक आरोपी विनोद नायक को बुलाया गया.
वह बैठक में नशे की हालत में पहुंचा था. वह ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने लगा. आक्रोशित ग्रामीणों ने विनोद नायक की पिटाई कर दी. बैठक में ग्रामीणों ने विनोद नायक को ग्राम से निष्कासित करने की सजा सुनायी. ग्रामीणों ने कहा कि उसका परिवार गांव में रहेगा, लेकिन उसका गांव में प्रवेश वर्जित रहेगा. इस बैठक में पंसस केतकी नायक, उप मुखिया हरिपद पति, दुलाल धाड़ा, राजू मन्ना, सनातन साव, नीना महंती, काटी गिरी, सनातन जेना, सत्यवान पुष्टि, गौरव पुष्टि, मिहिर गिरी, सुजीत साव, हरेन नायक समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि दो नवंबर को चौरंगी में विनोद नायक के शराब पीने के कारण हंगामा हुआ था. उसके साथियों ने दुर्व्यवहार और ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में भाजपा नेता गौरव पुष्टि के हाथ पर चाकू लगी थी. इस मामले में गोरा विश्वास को जेल भेजा गया है.
आरोपी को जेल : भाजपा नेता गौरव पुष्टि पर चाकू से हमला करने के आरोपी गौरा विश्वास को बहरागोड़ा पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे दो नवंबर को गिरफ्तार किया था.
लोगों ने पहले पीटा, फिर भगाया
बैठक में विनोद नायक की पिटाई करते ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement