धालभूमगढ़ थाना में महिला मंडल की सदस्य.
Advertisement
पांडुदा में शराब बंदी के लिए थाने पहुंची महिलाएं
धालभूमगढ़ थाना में महिला मंडल की सदस्य. धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत स्थित चतरो गांव की मां लक्ष्मी, मां पार्वती, मां तारा, मां संतोषी, मां सरस्वती, जाहेर आयो, सारजम बाहा महिला मंडल की सदस्य बुधवार को पड़ोसी गांव पांडुदा में अवैध शराब उत्पादन और बिक्री बंद करने की मांग पर थाना पहुंची. थाना […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत स्थित चतरो गांव की मां लक्ष्मी, मां पार्वती, मां तारा, मां संतोषी, मां सरस्वती, जाहेर आयो, सारजम बाहा महिला मंडल की सदस्य बुधवार को पड़ोसी गांव पांडुदा में अवैध शराब उत्पादन और बिक्री बंद करने की मांग पर थाना पहुंची. थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में अनि मंगु उरांव को मांगपत्र सौंपा. महिलाओं ने पुलिस से कहा कि चतरो गांव में अवैध शराब उत्पादन और बिक्री बंद है. पांडुदा गांव में 8 से 10 अवैध शराब की भट्ठियां हैं.
चतरो में शराब बंद होने से पड़ोसी गांव पांडुदा के दुकानदार दोगुने मूल्य पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. महिलाओं ने नरसिंहगढ़ साप्ताहिक हाट में अवैध शराब बिक्री बंद करने की मांग की. पांडुदा के सकेन टुडू, मंगल टुडू, सुधीर टुडू, राय हांसदा के सात अन्य अवैध शराब बिक्री केंद्र को बंद कराने की मांग की. अनि मंगु उरांव ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि अवैध शराब दुकानें बंद करने के लिए पुलिस कार्रवाई करेगी. प्रतिनिधि मंडल में मुखिया सुकरा मुंडा,
ग्राम प्रधान राजेन मुंडा, वार्ड सदस्य चंपा मार्डी, लसो राम मुर्मू, मोतीलाल मुंडा, बासंती देवी मुंडा, आरती मुंडा, मुंगली मुंडा, भारती मुंडा, साकरो टुडू, हीरामनी मुर्मू, सुशीला मुंडा, अष्टमी मुंडा समेत 50 से अधिक पुरुष और महिलाएं शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement