नौ वर्ष पूर्व नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था
Advertisement
पूर्व नक्सली को कमांडेंट ने दिया रोजगार का आश्वासन
नौ वर्ष पूर्व नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था मुसाबनी : आइआरबी 2 में मंगलवार को कमांडेंट शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल से पूर्व नक्सली कापरा मार्डी मिलने पहुंची. कापरा को कमांडेंट ने रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि उसकी पढ़ाई में मदद करेंगे. इस मौके पर डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद यादव, शत्रुघ्न रजक, इंस्पेक्टर बुधराम […]
मुसाबनी : आइआरबी 2 में मंगलवार को कमांडेंट शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल से पूर्व नक्सली कापरा मार्डी मिलने पहुंची. कापरा को कमांडेंट ने रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि उसकी पढ़ाई में मदद करेंगे. इस मौके पर डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद यादव, शत्रुघ्न रजक, इंस्पेक्टर बुधराम पूर्ति, सअनि अखिलेश्रर सिंह, अनिल कुमार राणा समेत आइआरबी 2 के पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे. कमांडेंट से मदद का आश्वासन मिलने पर कापरा खुश थी. गौरतलब हो कि कापरा मार्डी ने चार फरवरी 2007 में घाटशिला के तत्कालीन एसपीडीओ श्री वर्णवाल के समक्ष कुमड़ाशोल फुटबॉल मैदान में आत्मसमर्पण कर दिया था. कापरा मार्डी लगभग 9 वर्ष तक जेल में रहने के बाद रिहा हुई. कापरा के माता-पिता नहीं हैं.
कंपनी तालाब की सफाई देखी
कमांडेंट कंपनी तालाब पहुंचे और सफाई अभियान का जायजा लिया. श्री वर्णवाल ने तालाब की सफाई में जुड़े लोगों को दिशा निर्देश दिया. जानकारी हो कि उक्त तालाब को स्वच्छ रखने के अभियान को मूर्त रूप देने का बीड़ा कमांडेंट शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement