पटमदा : पटमदा के वामनी-बोरडीह गांव में मंगलवार को पंचायत कमेटी व पटमदा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रवि मांझी, मदन सिंह (रवि सिंह), बुद्धेश्वर मांझी समेत चार भट्ठियां ध्वस्त की गयी. साथ ही बरामद तैयार महुआ शराब समेत जावा, गुड़ समेत बरतन जब्त कर नष्ट कर दिया गया.
खेड़वा वामनी के उपमुखिया वासुदेव मंडल व थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली ने कहा कि शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गांव की महिला-पुरुष ने खेड़वा पंचायत को शराब मुक्त पंचायत बनाने में का अाह्वान किया है. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल के अलावा पंचायत कमेटी के वासुदेव मंडल, पल्टु मिश्रा, हरेकृष्ण दास, राजू दत्ता, दिलीप मंडल, गुरुपदो दत्ता आदि शामिल थे.