मुख्य एजेंटों की गिरफ्तारी का किया जायेगा मांग
Advertisement
25 दिसंबर को दिल्ली जायेगा राजकॉम निवेशक संघ
मुख्य एजेंटों की गिरफ्तारी का किया जायेगा मांग जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सीआइएसएफ मैदान में राजकॉम निवेशक संघ की बैठक रविवार को संघ के अध्यक्ष बीएम अरुण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजकॉम चिटफंड के संचालक कमल सिंह के भाई दीपक सिंह और उसके मुख्य सहयोगी रूद्र नारायण भकत, बरुण सी […]
जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सीआइएसएफ मैदान में राजकॉम निवेशक संघ की बैठक रविवार को संघ के अध्यक्ष बीएम अरुण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजकॉम चिटफंड के संचालक कमल सिंह के भाई दीपक सिंह और उसके मुख्य सहयोगी रूद्र नारायण भकत, बरुण सी समेत मुख्य एजेंटों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 25 दिसंबर को दिल्ली जाने की तिथि निर्धारित की गयी. वहीं संघ के सचिव अमित करूवा ने कहा कि 25 दिसंबर को राजकॉम चिटफंड से संबंधित मुद्दे को एमओ कार्यालय, गृह मंत्रालय आदि विभाग में जाकर पूरी जानकारी से संबंधित
ज्ञापन सौंपा जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजकॉम चिटफंड केस से संबंधित जो भी निवेशक हैं, वे जल्द ही एक बार पुन: संघ से मुलाकात कर जरूरी कागजात सौंपे. उन्होंने कहा कि कमल सिंह के कुछ एजेंट निवेशकों को डरा-धमका रहे है. साथ ही लोगों को गुमराह भी कर रहे हैं.
बैठक में संघ के अध्यक्ष बीएम अरुण, सचिव अमित करूवा, भाजपा नेता ज्योथिका चक्रवर्ती, सरस्वती करूवा, रविंद्र सिंह, विजय रजक, बबलू , यूएन महतो, अनिल कुमार, आरडीपी सिंह, बी आचार्या, जयनारायण मुंडा, अरविंद वैद आदि उपस्थित थे.
सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों को दें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement