घाटशिला. मां रंकिणी टूर ट्रैवेल्स एंड ट्रैवलिंग के एजेंट का कारनामा
Advertisement
बस रिजर्व कर गये 60 यात्रियों को चालक पुरी में छोड़कर भागा
घाटशिला. मां रंकिणी टूर ट्रैवेल्स एंड ट्रैवलिंग के एजेंट का कारनामा सांसद से की गयी शिकायत थाना प्रभारी ने आज थाने में बुलाया घाटशिला : घाटशिला के मां रंकिणी टूर एंड ट्रैवेर्ल्स के मालिक अभिषेक घोष उर्फ गोरा के एजेंट संटू ने मुसाबनी व घाटशिला के 60 लोगों (पुरुष, महिलाएं और बच्चों) को पुरी के […]
सांसद से की गयी शिकायत
थाना प्रभारी ने आज थाने में बुलाया
घाटशिला : घाटशिला के मां रंकिणी टूर एंड ट्रैवेर्ल्स के मालिक अभिषेक घोष उर्फ गोरा के एजेंट संटू ने मुसाबनी व घाटशिला के 60 लोगों (पुरुष, महिलाएं और बच्चों) को पुरी के जगन्नाथ मंदिर दर्शन कराने के नाम पर पुरी में छोड़कर चला आया. यात्रियों से ट्रैवलिंग एजेंट ने 55 हजार रुपये भी वसूल लिये. बस रिजर्व कर 15 अक्तूबर को सभी गये थे. गुरुवार रात सभी 60 यात्री पैसेंजर ट्रेन से पुरी से घाटशिला लौटे. इसके बाद ट्रैवलिंग एजेंट के कार्यालय के पास बैठ गये.
वे एजेंट की तलाश में सड़क पर बैठे हैं. यात्रिओं ने इसकी शिकायत सांसद विद्युत वरण महतो से की है. कालचिती के दुर्योद्धन महतो से 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव ने मोबाइल पर बात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने यात्रियों को आश्वासन दिया कि फिलहाल सभी अपने घर चले जायें. 21 अक्तूबर की सुबह थाना जाकर मामले की शिकायत की जायेगी. थाना प्रभारी रामचंद्र राम ने भी श्री महतो को फोन कर मामले के समाधान के लिए 21 अक्तूबर को थाना आने की बात कही.
श्री महतो ने बताया कि 55 हजार रुपये में घाटशिला से पुरी जाने के लिए ट्रैवेल एजेंट ने बस बुक किया. 15 अक्तूबर को सभी बस पर सवार हुए. एजेंट ने पुरी में सभी यात्रियों को छोड़ दिया और बस लेकर वापस आ गया. कई यात्रियों के पास पैसे नहीं थे. यात्रियों के परिजनों ने उनके खाते में राशि भेजी. यात्रियों ने एटीएम से पैसे निकासी की. इसके बाद ट्रेन पकड़ कर किसी तरह घाटशिला पहुंचे. घासी राम महतो, अजय महतो, चंद्रशेखर महतो, देवेन महतो, नंदलाल महतो, दीपक महतो, गुही राम महतो, गौरव महतो समेत हीरागंज, दीघा, राजाबासा, घाटशिला और मुसाबनी से 60 यात्री पुरी गये थे. सभी शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक एजेंट के कार्यालय के पास बैठे हैं.
क्या है मामला_ यात्रियों ने बताया कि ट्रैवलिंग एजेंट से 60 हजार रुपये में बस बुक हुआ. उसे पुरी समेत कई जगहों का दर्शन कराना था. वह बस से उन्हें पुरी ले गया और छोड़ कर वापस आ गया. वहीं 55 हजार रुपये ले लिये. यात्रियों ने बताया कि ट्रैवलिंग एजेंट से अपील की कि वह 55 हजार अभी ले ले और पुरी समेत कई जगहों को घुमाने के बाद घाटशिला चले. वहां उसे 5 हजार रुपये दे दी जायेगी. एजेंट ने यात्रियों की बात नहीं सुनी. उन्हें बस से उतारा और बस लेकर वापस आ गया.
ट्रैवलिंग एजेंट का मोबाइल स्वीच ऑफ
इधर घाटशिला में उतर कर यात्री ने ट्रैवलिंग एजेंट के मोबाइल पर फोन लगाया, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. इसके बाद हीरा सिंह, सत्य प्रकाश महतो समेत कई लोगों ने टेंपो बुक कराया और यात्रिओं को घर भेजा.
3500 रुपये यात्रियों को भेजा : घोषट्रैवलिंग एजेंट के मालिक अभिषेक घोष ने दूरभाष पर जानकारी दी कि वह यात्रियों से 19 अक्तूबर को पुरी से वापस आने की बात कह कर ले गया. यात्री 20 अक्तूबर को आने की बात करते रहे. इसके कारण 19 अक्तूबर की रात में चालक बस लेकर आने की बात कही. क्योंकि ओड़िशा को टैक्स अधिक है. बस का परमिट 19 अक्तूबर की रात 12 बजे तक ही था. यात्रियों को 66 हजार 500 रुपये में ले जाने की बात कही गया थी. 19 अक्तूबर को वापस आने की बात कही थी.
यात्री 19 अक्तूबर की जगह 20 अक्तूबर को आने की बात कहने लगे. श्री घोष ने कहा कि 19 अक्तूबर की शाम को बीओआइ शाखा से यात्रिओं के खाते में 3500 रुपये भेजा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों से एकरारनामा संटू और अभिषेक घोष के बीच हुआ था. वे केवल बस दिये थे.
यात्रियों से 8 हजार लेना था, लेकिन यात्रियों ने बस चालक को 8 हजार की जगह 3200 रुपये ही दिये. यात्रियों को घुमाने के लिए छोटे वाहन पर 40 लोगों को ले जाना था, मगर 65 सीटर बस ले जाया गया था.
किसी तरह ट्रेन से घाटशिला पहुंचे, गुरुवार रात ट्रैवेल कार्यालय के बाहर बैठे
सड़क पर बैठी महिलाएं.
वाहन के इंतजार में सड़क पर बैठे वृद्ध.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement