30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितु का शव पहुंचा लालडीह, डबडबायी हर आंख

घाटशिला : मुसाबनी एक नंबर निवासी सह घाटशिला बार एसोसिएशन के सचिव अरूण कुमार ओझा की बेटी रितु ओझा का शव उसके दादा के आवास लालडीह लाया गया. जैसे ही पार्थिव शरीर दादा के आवास पहुंचा, रितु को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रितु के दादा सत्यनारायण ओझा अवकाश प्राप्त […]

घाटशिला : मुसाबनी एक नंबर निवासी सह घाटशिला बार एसोसिएशन के सचिव अरूण कुमार ओझा की बेटी रितु ओझा का शव उसके दादा के आवास लालडीह लाया गया. जैसे ही पार्थिव शरीर दादा के आवास पहुंचा, रितु को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रितु के दादा सत्यनारायण ओझा अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक हैं.

वे शिव लाल उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्ति के बाद घाटशिला के लालडीह में निवास करते हैं. विदित हो कि कल शाम में नामकुम थाना क्षेत्र के बयांगडीह में एनएच 33 पर कार ने खडे टेलर को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस दुघर्टना में रितु ओझा समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी. रितु ओझा की मौत की खबर सुनने के बाद दादा समेत श्री ओझा का परिवार रांची के रिम्स पहुंचा. शव का अंत्यपरीक्षण करने के बाद शाम में पार्थिव शरीर शव वाहन से लालडीह लाया गया.

यहां से रितु का पार्थिव शरीर रात में मुसाबनी श्री ओझा के आवास ले जाया गया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कल मऊभंडार के सुवर्ण रेखा नदी घाट पर रितु ओझा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा. इस मौके पर एसएस त्रिपाठी, सतेंद्र राय, शैलेश सिंह, शशांक त्रिपाठी, कमलेश महतो समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें