चक्रधरपुरः बुधवार को मुखी समाज ने अपने तीसरे रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली. रेलवे अस्पताल से मोटरसाइकिल पर दर्जनों लोगों ने शहर व गांव में रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया.
सदस्यों ने कहा कि देश के 9.5 लाख थॉलेसेमिया मरीज आपके व हमारे रक्त से ही जीवित हैं. कोई दुर्घटना व अग्नि कांड में रक्त ही मरीजों के काम आता है. 45 किलोग्राम से अधिक वजन वाले 18 से 60 साल तक के लोग रक्तदान कर सकते हैं. ज्ञात हो कि आगामी नौ फरवरी को मुखी समाज, चक्रधरपुर ने रक्तदान शिविर आयोजित की है. यह शिविर प्राथमिक विद्यालय रेलवे हरिजन बस्ती में लगेगा.