घाटशिला कॉलेज का हाल. भवन की कमी का खामियाजा भुगत रहे विद्यार्थी
Advertisement
बरामदे में परीक्षा दे रहे 100 परीक्षार्थी
घाटशिला कॉलेज का हाल. भवन की कमी का खामियाजा भुगत रहे विद्यार्थी घाटशिला : घाटशिला कॉलेज स्थापना का 56वें वर्ष में प्रवेश कर गया है, लेकिन कॉलेज कक्षा (रूम) और शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. गुरुवार को यूजी पार्ट वन की परीक्षा में करीब 1506 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, लेकिन कक्षा की कमी के […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज स्थापना का 56वें वर्ष में प्रवेश कर गया है, लेकिन कॉलेज कक्षा (रूम) और शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. गुरुवार को यूजी पार्ट वन की परीक्षा में करीब 1506 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, लेकिन कक्षा की कमी के कारण 100 छात्र-छात्राओं ने बरामदे में बैठकर परीक्षा दी. कॉलेज में फिलहाल 10 कमरे हैं. एक साथ 1500 से अधिक विद्यार्थी पहुंचने पर प्रयोगशाला और बरामदे में बैठना पड़ता है. एक बार में 1000 विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं.
वर्ष 2015 में थे 11, अब हुए 16 शिक्षक
वर्ष 2015 तक कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज समेत 11 शिक्षक थे. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह का कॉलेज में आने के बाद और छात्र संघ के आंदोलन के बाद वर्ष 2016 में पांच शिक्षकों ( भौतिकी, गणित, बांग्ला, इतिहास और कॉमर्स) की नियुक्ति हुई. इस कॉलेज के बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ तपन मंडल का स्थानांतरण बहरागोड़ा कॉलेज में किया गया है. उनकी जगह पर कॉलेज में बांग्ला पढ़ाने के लिए चंद्रा की नियुक्ति हुई है. मगर कॉलेज में अंगरेजी और बांग्ला विषय से पीजी की पढ़ाई कुलपति के आदेश के बाद से बंद की गयी है. पीजी में इन विषयों की पढ़ाई के लिए विभिन्न छात्र संघ आंदोलित है.
बरामदा में परीक्षा देते परीक्षार्थी.
इनोवेशन के लिए कॉलेज से प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन कॉलेज ने सही समय पर प्रस्ताव नहीं भेजा. घाटशिला कॉलेज में भवन की कमी है. कॉलेज में विद्यार्थी अधिक हैं. मैं प्रयास में जुटा हूं कि जो कमरे काम के लायक हैं. उन्हीं की मरम्मत कराने का प्रस्ताव भेजा जाये. – डॉ राम प्रवेश प्रसाद सिंह, कुलपति, केयू, चाईबासा.
वर्ष 2014-15 में केयू के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक गंगा प्रसाद सिंह को आवेदन लिखा था कि कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. परीक्षा के दौरान उन्हें बैठाने के लिए जगह की कमी हो जाती है. श्री सिंह ने बैठने की समस्या दूर करने के बजाय उन्हें डांट लगायी थी. इस तरह का आवेदन नहीं लिखने की हिदायत दी थी. श्री सिंह ने उन पर आरोप लगाया था कि आप कॉलेज में अधिक विद्यार्थियों का नामांकन क्यों लेते हैं. परीक्षा के दौरान कक्षा में कैमरा मैन को क्यों प्रवेश करने देते हैं.
– डॉ बिनोद कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज, घाटशिला कॉलेज घाटशिला.
10 कमरों के पीजी भवन का निर्माण शुरू
कॉलेज में कक्षाओं की कमी समस्या को देखते हुए कुलपति ने 7 मई 2016 को दस कमरों के पीजी भवन की आधारशिला रखी. 10 कमरों के भवन का निर्माण कार्य जारी है. भवन बनने में अभी समय लगेगा. वहीं जैक ने कॉलेज में इंटर की कक्षा के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति दी है. इसकेलिए टेंडर निकाला जा चुका है. कॉमर्स के विभागाध्यक्ष प्रो एमडी सिंह ने दूरभाष पर बताया कि जैक की राशि से 4 कमरों का भवन निर्माण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement