साल जंगल से हो रहा पत्थर का अवैध खनन
अवैध पत्थरों का उपयोग सुवर्णरेखा परियोजना में हो रहा है
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना स्थित चंदनपुर गांव से सटे साल जंगल से मंगलवार को रेंजर गोरख राम ने अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर
(बिना नंबर वाला) जब्त कर वन विभाग कार्यालय लाया. रेंजर ने बताया कि चंदनपुर गांव से सटे साल जंगल में माफिया पत्थरों का अवैध खनन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रैक्टर के मालिक ने सुवर्णरेखा परियोजना में काम कर रही एसएसकेसी ठेका कंपनी को लीज में दे रखा है. गुप्त सूचना के आधार पर पत्थर लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. चालक फरार है.
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर से उक्त पत्थरों को परिवहन कर एसएसकेसी कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी की ओर से बनाये जा रहे केनाल स्थल पर गिराया जा रहा था. उक्त पत्थरों का उपयोग संवेदक केनाल की सड़क निर्माण में कर रहा है. वन विभाग एसएसकेसी कंपनी पर भारतीय वन अधिनियम 1927
(बिहार संसोधन 1989) के तहत धारा 26, 34,41, 42 और 52 के तहत मामला दर्ज किया है. इस संबंध में एसएसकेसी
कंपनी के साइड इंचार्ज सुब्बा रेड्डी ने दूरभाष पर बताया कि उक्त पत्थर का उपयोग केनाल निर्माण में नहीं किया जा रहा है. उक्त ट्रैक्टर को कंपनी ने लीज पर नहीं लिया है.
