पटमदा : पटमदा व बोड़ाम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को अभियान एसपी प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, बोड़ाम थाना प्रभारी राजेश रंजन व कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.
पुलिस ने यह अभियान नक्सली संगठन द्वारा मनाये जाने वाले शहीद सप्ताह के विरोध में चलाया, जो लगातार जारी रहेगा. नक्सलियों का शहीद सप्ताह अभियान 28 जुलार्इ से 3 अगस्त तक चलेगा. पुलिस ने यह अभियान बोड़ाम के गेड़वा, पुनसा, नुतनडीह, बाटालुका, आमदापहाड़ी, अोपो, गोबरघुसी क्षेत्र में चलाया. पुलिस ने संबंधित गांव के लोगों से नक्सली गतिविधि के बारे में पूछताछ भी की. लेकिन पुलिस को कोर्इ विशेष सफलता नहीं हासिल हुई.