अतिथियों ने मैट्रिक और इंटर के 115 छात्र-छात्राओं व उनकी माताओं को सम्मानित किया. टॉपरों को विधायक की ओर से एक घड़ी, एक बैग, एक टी शर्ट और कलम देकर सम्मानित किया गया.
Advertisement
115 टॉपर व अभिभावक सम्मानित
अतिथियों ने मैट्रिक और इंटर के 115 छात्र-छात्राओं व उनकी माताओं को सम्मानित किया. टॉपरों को विधायक की ओर से एक घड़ी, एक बैग, एक टी शर्ट और कलम देकर सम्मानित किया गया. 15 शिक्षक सम्मानित समारोह में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 15 प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बहरागोड़ा कॉलेज के […]
15 शिक्षक सम्मानित
समारोह में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 15 प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बहरागोड़ा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो बीएम गिरी, डीएवी की प्राचार्य एस के पांडेय, मानुषमुरिया हाई स्कूल के प्रधानाध्याक छोटा भुजंग टुडू समेत 15 शिक्षक सम्मानित किये गये. समारोह का संचालन फलक पाल और विवेक इमरान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शोमा घोष ने किया. मौके पर पीके भद्र, हिमांशु प्रहराज, आशीष कुमार कर, जिप सदस्य ऐलिश मांडी, अर्जुन पूर्ति, शास्त्री हेंब्रम, रूमा रानी दूबे, पानसरी हांसदा, सोमाय हांसदा, कल्पना मुंडा, सुमन मंडल, निर्मल दूबे, असीत मिश्रा, आदित्य प्रधान,शंकर हलदर, भारती गोस्वामी, रोनी महेश्वरी, सोमेन कुइला, उमेश राउत समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.
….और नन्हे दिव्यांग का हौसला बढ़ाने के लिए खड़े हो गये अतिथि
बहरागोड़ा : नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह के मंच के पास नन्हा दिव्यांग आशीष बेहरा को कंधे पर लेकर उसके पिता समीर बेहरा पहुंचे. आशीष बेहरा ह्वील चेयर लेने के लिए मंच पर चढ़ा तो मंच पर बैठे अतिथि उसका हौसला बढ़ाने के लिए खड़े हो गये. वहीं भीड़ भी खड़ी हो गयी. अतिथियों ने दिव्यांग को ह्वील चेयर प्रदान किया. आशीष बेहरा दोनों पांव से दिव्यांग है. उसमें पढ़ने की ललक है. उसके पिता समीर बेहरा हर रोज उसे कंधे पर बैठा कर स्कूल लाते थे. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उसे एक ह्वील चेयर देने का भरोसा दिया था.
सम्मान समारोह में आशीष बेहरा को ह्वील चेयर प्रदान किया गया.
दिवंगत रामचंद्र को श्रद्धांजलि : सम्मान समारोह शुरू होने के पूर्व अतिथियों और उपस्थित भीड़ दिवंगत छात्र रामचंद्र गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसकी आत्मा की शांति के लिए अतिथि और उपस्थित भीड़ ने खड़ा होकर एक मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement