घाटशिला जेल. आइजी सुमन गुप्ता ने किया निरीक्षण, कहा
Advertisement
झारखंड के जेलों में नहीं चलने दूंगी माफियाराज
घाटशिला जेल. आइजी सुमन गुप्ता ने किया निरीक्षण, कहा घाटशिला : जेल आइजी सुमन गुप्ता ने मंगलवार को घाटशिला उपकारा का निरीक्षण किया. श्रीमती गुप्ता सुबह 9.28 बजे उपकारा पहुंची. जेल परिसर में पौधरोपण के बाद करीब एक घंटे तक उपकारा का निरीक्षण किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुमन गुप्ता ने कहा […]
घाटशिला : जेल आइजी सुमन गुप्ता ने मंगलवार को घाटशिला उपकारा का निरीक्षण किया. श्रीमती गुप्ता सुबह 9.28 बजे उपकारा पहुंची. जेल परिसर में पौधरोपण के बाद करीब एक घंटे तक उपकारा का निरीक्षण किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुमन गुप्ता ने कहा कि झारखंड के जेलों में माफियाओं का राज नहीं चलने दूंगी. मैं किसी से डरती नहीं हूं. घाटशिला उपकारा में पूर्व में रह चुके लोगों के कारण सिस्टम पर असर पड़ा है. सिस्टम में गड़बड़ी पैदा करने वाले को नहीं छोड़ूंगी.
सरकार शंटिंग में भेजती है, तो यह भी मंजूर है
सुमन गुप्ता ने कहा कि अगर जेलों को सुधारने के एवज में सरकार उन्हें शटिंग पोस्ट पर भेजती है, तो वह पोस्ट भी उन्हें मंजूर है. जब तक पोस्ट पर हैं, जेलों में गैर कानूनी काम होने नहीं देंगी.
उपकारा का सीसीटीवी खराब, जल्द होगा दुरुस्त
घाटशिला उपकारा का सीसीटीवी खराब है. सीसीटीवी की मरम्मत या नया सीसीटीवी कैमरा लगाने की दिशा में प्रयास हो रहा है. जेल के अगल-बगल कंटीली तारों से घेरने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह पूर्व के पदाधिकारियों के समय से सीसीटीवी खराब है.
एप्रोच रोड के लिए डीसी से करूंगी बात
सुमन गुप्ता ने कहा कि उपकारा आना वाली सड़क बदहाल है. इस एप्रोच रोड की मरम्मत जरूरत है, क्योंकि इसी सड़क से होकर रोज कैदी वाहन गुजरता है. उन्होंने कहा कि एप्रोच सड़क की मरम्मत के लिए वह डीसी से बात करेंगी, ताकि सड़क दुरूस्त की जा सके. इस मौके पर एसडीओ सह प्रभारी काराधीक्षक संतोष कुमार गर्ग, जेल कर्मी उपस्थित थे.
सुमन ने लगाया रक्त चंदन व रुद्राक्ष का पौधा
सुमन गुप्ता ने निरीक्षण से पूर्व उपकारा परिसर में रक्त चंदन और रुद्राक्ष का पौधा लगाया. रक्त चंदन और रुद्राक्ष के पौधे की बांस से घेराबंदी की गयी है.
घाटशिला जेल की व्यवस्था खराब
लंबे समय से जमे लोगों से सिस्टम हो रहा खराब
उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक ही जेल में पदस्थापित लोगों के कारण सिस्टम खराब हो रहा है. जेलों में माफियागिरी हो रही है. माफियाओं के चंगुल से जेलों को बचाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि घाटशिला उपकारा की व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं हैं. यहां मैन पावर की कमी है. सीमित संसाधन में उपकारा को चलाया जा रहा है.
उन्होंने स्थानीय डीसी और एसपी से अपील की कि वे उपकारा पर नजर रखें, जो भी गड़बड़ी मिलती है. उसकी सूचना उन्हें दें, ताकि कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के जेलों में बंद बंदियों को मोबाइल पर बात करने और अन्य आपत्तिजनक सामान उपकारा के अंदर ले जाने में जेल कर्मियों की मिलीभगत से होती है. उनके कार्यकाल में जेलों में ऐसा होने नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement