मुसाबनी : आइसीसी के जीएम डीके चौधरी ने कहा कि आइआरएल, आइसीएमपीएल, ठेका मजदूर और सुरक्षा कर्मियों के बैंक खाते में बकाया वेतन भुगतान किए जाने की जानकारी मिली है. मुसाबनी प्लांट में लोग गुरुवार सुबह की पाली में ड्यूटी करने पहुंचे, लेकिन सुरदा खदान के थ्री और फोर शॉफ्ट में सुबह की पाली के साथ दोपहर की पाली में मजदूर काम पर नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा वेतन बैंक खाते में चला गया है.
आशा है कि रात की पाली में मजदूर सुरदा खदान में ड्यूटी में पहुंचेंगे.
चालान का गतिरोध दूर : जीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की पहल पर अयस्क परिवहन के लिए माइनिंग चालान का गतिरोध दूर हो गया है. यदि आइआरएल सहयोग करता है तो गुरुवार रात से ही अयस्क का परिवहन शुरू हो जायेगा.अयस्क परिवहन बंद होने के कारण मुसाबनी प्लांट भी बंद है. अयस्क परिवहन शुरू होने से प्लांट भी चालू हो जायेगा.
प्लांट की स्थिति की जानकारी ली
जीएम ने कहा कि सुरदा खदान का 11 वें लेबल पानी निकासी बंद रहने से डूब गया है. इससे आइआरएल एवं एचसीएल को लाखों की क्षति हुई है. यह राष्ट्रीय क्षति है. गुरुवार दोपहर जो जीएम सुरदा थ्री और फोर शॉफ्ट तथा मुसाबनी प्लांट का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली.