डुमरिया : डुमरिया के बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को बीस सूत्री कमेटी की बैठक में अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्यों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली. योजनाओं की समीक्षा की गयी. पीएचइडी द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में चापाकल मरम्मत कार्य प्रगति पर है. 2016 में 181 चापाकल का पाइप बदलना है. इनमें 40 चापाकलों का पाइप बदला जा चुका है.
सीएचसी के प्रभारी डॉ डीसी मुर्मू ने कहा कि सीएचसी में एंटी स्नैक बाइट उपलब्ध है. सीडीपीओ नीतू कुमरी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह सात से 9.30 तक खुले रहते हैं. बैठक में प्रमुख बासंती मुर्मू, उप प्रमुख विमला सोरेन, मुखिया जीतेंद्र नाथ सोरेन, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सदस्य गोपाल नायक, शेख रूलाउद्दीन, अमूल्य नायक, हिमांशु मिश्र, एन साव, शाखा प्रबंधक मितेंद्र सौरभ, सिपाही राय, रवींद्र, मंगल माझी, राजेश श्रीवास्तव, जयपाल सिंह, आलादी, माली सरदार आदि उपस्थित थे.