Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फॉर्म क्लास से ऊपर होता है. बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के लिए खेलते हुए स्मिथ ने ऐसा शतक जड़ा, जिसने फैन्स के साथ साथ क्रिकेट जानकारों को भी हैरान कर दिया. सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) के खिलाफ इस मुकाबले में स्मिथ ओपनिंग करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए. IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद यह पारी उनके लिए खास मानी जा रही है. इस मैच में रन, रिकॉर्ड और रोमांच सब कुछ देखने को मिला.
सिडनी थंडर्स के खिलाफ स्मिथ का विस्फोटक शतक
सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने केवल 42 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले. स्मिथ की टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन देखने लायक था. गेंदबाजों के पास उनके खिलाफ कोई जवाब नहीं दिखा. यह बिग बैश लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक रहा. साथ ही यह सिडनी सिक्सर्स के लिए किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक भी बन गया.
बाबर आजम के साथ बड़ी ओपनिंग साझेदारी
इस मुकाबले में स्मिथ के साथ बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की. एक तरफ बाबर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर स्मिथ लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई. बाबर आजम ने 39 गेंदों पर 47 रन बनाए. हालांकि उनकी स्ट्राइक रेट कम रही, लेकिन उन्होंने स्मिथ को खुलकर खेलने का मौका दिया. यह साझेदारी सिक्सर्स की जीत की मजबूत नींव बनी.
सबसे महंगे ओवर में बरसे रन
स्टीव स्मिथ का सबसे खतरनाक रूप 12वें ओवर में देखने को मिला. थंडर्स के तेज गेंदबाज रियान हेडली के खिलाफ स्मिथ ने लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए. इसके बाद एक चौका भी लगाया. इस ओवर में दो अतिरिक्त रन भी आए और कुल 32 रन बने. यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. इस ओवर के बाद मैच पूरी तरह सिडनी सिक्सर्स के पक्ष में चला गया.
डेविड वॉर्नर का शतक भी नहीं दिला सका जीत
इससे पहले सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए थे. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ा. वॉर्नर ने 65 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. निक मैडिंसन ने 26 रन बनाकर उनका साथ दिया. हालांकि वॉर्नर की इस बेहतरीन पारी के बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.
IPL में अनसोल्ड लेकिन BBL में चमक
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. इसके बाद उनकी यह पारी काफी चर्चा में है. बीबीएल में यह स्मिथ का चौथा शतक है और इसके साथ ही वह इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सिडनी सिक्सर्स ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया और 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. स्मिथ की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कभी-कभी दिन आपका होता है, WPL 2026 में यूपी की पहली जीत के बाद हरलीन देओल का बड़ा बयान
IND vs NZ: आखिरी जंग के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, क्या राहुल फिर करेंगे बड़ा कारनामा?
T20 World Cup 2026: ICC की टीम ढाका रवाना, क्या बांग्लादेश टीम नहीं आएगी भारत? जल्द होगा फाइनल फैसला

