18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL में यह खिलाड़ी रहा अनसोल्ड, BBL में मचा रहा तहलका, जानें कितनी गेंदों में जड़ा सैकड़ा

Steve Smith Century: सिडनी सिक्सर्स के लिए ओपनिंग करते हुए स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में धमाकेदार शतक जड़ा. आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद स्मिथ ने बीबीएल में 42 गेंदों पर 100 रन बनाए. बाबर आजम के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबला एकतरफा बना दिया.

Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फॉर्म क्लास से ऊपर होता है. बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के लिए खेलते हुए स्मिथ ने ऐसा शतक जड़ा, जिसने फैन्स के साथ साथ क्रिकेट जानकारों को भी हैरान कर दिया. सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) के खिलाफ इस मुकाबले में स्मिथ ओपनिंग करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए. IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद यह पारी उनके लिए खास मानी जा रही है. इस मैच में रन, रिकॉर्ड और रोमांच सब कुछ देखने को मिला.

सिडनी थंडर्स के खिलाफ स्मिथ का विस्फोटक शतक

सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने केवल 42 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले. स्मिथ की टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन देखने लायक था. गेंदबाजों के पास उनके खिलाफ कोई जवाब नहीं दिखा. यह बिग बैश लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक रहा. साथ ही यह सिडनी सिक्सर्स के लिए किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक भी बन गया.

बाबर आजम के साथ बड़ी ओपनिंग साझेदारी

इस मुकाबले में स्मिथ के साथ बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की. एक तरफ बाबर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर स्मिथ लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई. बाबर आजम ने 39 गेंदों पर 47 रन बनाए. हालांकि उनकी स्ट्राइक रेट कम रही, लेकिन उन्होंने स्मिथ को खुलकर खेलने का मौका दिया. यह साझेदारी सिक्सर्स की जीत की मजबूत नींव बनी.

सबसे महंगे ओवर में बरसे रन

स्टीव स्मिथ का सबसे खतरनाक रूप 12वें ओवर में देखने को मिला. थंडर्स के तेज गेंदबाज रियान हेडली के खिलाफ स्मिथ ने लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए. इसके बाद एक चौका भी लगाया. इस ओवर में दो अतिरिक्त रन भी आए और कुल 32 रन बने. यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. इस ओवर के बाद मैच पूरी तरह सिडनी सिक्सर्स के पक्ष में चला गया.

डेविड वॉर्नर का शतक भी नहीं दिला सका जीत

इससे पहले सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए थे. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ा. वॉर्नर ने 65 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. निक मैडिंसन ने 26 रन बनाकर उनका साथ दिया. हालांकि वॉर्नर की इस बेहतरीन पारी के बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.

IPL में अनसोल्ड लेकिन BBL में चमक

स्टीव स्मिथ ने हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. इसके बाद उनकी यह पारी काफी चर्चा में है. बीबीएल में यह स्मिथ का चौथा शतक है और इसके साथ ही वह इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सिडनी सिक्सर्स ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया और 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. स्मिथ की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कभी-कभी दिन आपका होता है, WPL 2026 में यूपी की पहली जीत के बाद हरलीन देओल का बड़ा बयान

IND vs NZ: आखिरी जंग के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, क्या राहुल फिर करेंगे बड़ा कारनामा?

T20 World Cup 2026: ICC की टीम ढाका रवाना, क्या बांग्लादेश टीम नहीं आएगी भारत? जल्द होगा फाइनल फैसला

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel