घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत में शौचालय निर्माण में बिचौलिया हावी हैं. इसका ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधयों ने विरोध जताया है. मंगलवार को उप मुखिया सुधांशु भकत, वार्ड मेंबर सरोज पाल, प्रवीर चंद्र मान्ना, हराधन मान्ना, सुब्रत पाल, शंकर पातर, किंकर पाल, अधीर पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ से मिलकर शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीणों ने बीडीओ से कहा कि लाभुक को दर किनार कर बिचौलियों से काम कराया जा रहा है. लाभुको को पैसे नहीं दिया जा रहा है. जबकि सरकारी प्रावधान है शौचालय लाभुक खुद बनायेंगे और शौचालय में मद में आबंटित राशि दो किस्त में लाभुक के खाते में जायेगा.ग्रामीणों ने बताया कि काड़ाडुबा पंचायत में करीब 350 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसमें जल सहिया, जल एवं स्वच्छता विभाग की मिली भगत से बिचौलिया हावी है. लाभुक के बजाय बिचौलिया ही काम कर पैसे ले रहे हैं.