धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के केंदबनी गांव में मंगलवार को महिला समिति की सदस्य एवं ग्रामीणों की एक बैठक बासो मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि गांव में भौतिक रूप से बगैर ग्राम सभा किये रोजगार सेवक चैतन हेंब्रम और सुनाराम टुडू ने सलमा टुडू को मेट मुंशी चुना है. सलमा टुडू सुनाराम टुडू की पत्नी है. गांव में 52 योजनाओं का प्रस्ताव पारित दर्शाया गया है.
मेट मुंशी चयन एवं योजनाओं के चयन के लिए बीते एक वर्ष से ग्राम सभा नहीं हुई है. बैठक में कहा गया कि बकरी शेड वैसे लाभुकों को दिया गया है जो बकरी पालन नहीं करते हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव में ग्राम सभा के आयोजन के लिए बीडीओ को मांग पत्र सौंपा जायेगा. सलमा टुडू को माली बाहा समिति से हटाया जायेगा. बैठक में सारजम बाहा महिला समिति ,
माली बाहा महिला समिति, मां काली महिला समिति की लक्ष्मी मुर्मू, टुसू मुर्मू, आरसू मुर्मू, सालगे मुर्मू, आरसू मांडी, छीता मांडी, सारो मुर्मू, देवला मांडी, कांदरा मांडी, लुगु मुर्मू, दामोदर मांडी उपस्थित थे. बीडीओ पूनम कुजूर ने बताया कि वे गांव जाकर इस मामले की जांच करेंगी.