चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के माटियाबांधी गांव में 42 लाख की लागत से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों की मांग पूरी हुई है.
ग्रामीण भवन निर्माण में सहयोग करें और पूर्ण गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण करायें. इस अवसर पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, ऐलिश मांडी, बहरागोड़ा के प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, भाजपा के मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, श्याम मांडी, मनोरंजन महतो, उत्तम महतो, पार्थो महतो, निर्मलेंदु महतो, हर गोविंद सिंह, निर्मल दूबे, असित मिक्षा, ओमियो महतो, सुधीर महतो, लोप्सा मुर्मू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.