मौदा. 9.76 करोड़ की जलापूर्ति योजना का हुआ शिलान्यास
Advertisement
17 गांवों को मिलेगा पानी
मौदा. 9.76 करोड़ की जलापूर्ति योजना का हुआ शिलान्यास 2090 घरों में होगा जल का संयोजन बहरागोड़ा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत बहरागोड़ा के मौदा में 9,76, 62, 517 की लागत से स्वीकृत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नारियल फोड़ कर किया. […]
2090 घरों में होगा जल का संयोजन
बहरागोड़ा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत बहरागोड़ा के मौदा में 9,76, 62, 517 की लागत से स्वीकृत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नारियल फोड़ कर किया. योजना से तीन पंचायतों के 17 गांवों के 10,446 की आबादी को स्वच्छ पेयजल मिलेगा.
मौके पर सांसद और विधायक ने कहा कि आज ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई. तीन पंचायतों के 17 गांव के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा.
ग्रामीण योजना का काम गुणवत्ता पूर्ण करवाएं. इस अवसर पर जिप सदस्य एलिश मांडी, शिव चरण हांसदा, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, मुखिया सुलता मुंडा, मल्लिका हेंब्रम, चैतन्य मुंडा, पंसस केतकी नायक, असीत मित्रा, सुमन मंडल, आदित्य प्रधान, चंडी चरण साव, तपन ओझा, गौरी शंकर महतो, गौरव पुष्टि, निर्मल दूबे, खोका मुंडा, सिद्धेश्वर वासा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
3.6 लाख लीटर की बनेगी जल मीनार
3,60, 000 लीटर क्षमता वाली एक जल मीनार बनेगी. इसमें सुवर्णरेखा नदी से पाइप लाइन के सहारे पानी आयेगा,.जल संस्थान की क्षमता 1.5 एमएलडी, भूमिगत जल संग्रहालय की क्षमता 62500 लीटर होगी.
बीयर योजना का शिलान्यास
सांसद और विधायक ने बहुलिया पंचायत के धनाडीह में लघु सिंचाई विभाग के तहत लगभग 3.5 करोड़ की लागत से स्वीकृत बीयर योजना का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. इसके बाद सांसद और विधायक ने पचांडो-रंगुनिया और खंडामौडा से एनएच छह तक की सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement