मुसाबनी.
मुसाबनी प्रखंड की तेरंगा पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को घाटशिला में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा. चाकुलिया गांव में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदलने की मांग की. ग्रामीणों के अनुसार, गांव में लगा 65 केवी का ट्रांसफॉर्मर अत्यधिक लोड के कारण बार-बार खराब हो जाता है. इससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ती है. गांव में 75 उपभोक्ता हैं. ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के कारण पिछले तीन दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रह रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव में 100 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की. इसके साथ तत्काल पुराने ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कराने की मांग एसडीओ से की. ग्रामीणों के अनुसार, पुराने ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने व एक सप्ताह में नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन एसडीओ ने दिया. प्रतिनिधि मंडल में सीताराम सोरेन, विक्की दोगो, घासीराम कर्मकार, शिव हेंब्रम समेत कई ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

