‘घाटशिला में एक भी सबर को नहीं मिला वन भूमि पट्टा’ शीर्षक से 29 मार्च को प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद खुली प्रशासन की नींद.
Advertisement
23 सबरों को वन भूमि पट्टा मिलेगा
‘घाटशिला में एक भी सबर को नहीं मिला वन भूमि पट्टा’ शीर्षक से 29 मार्च को प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद खुली प्रशासन की नींद. घाटशिला : घाटशिला में एक भी सबर को वन भूमि पट्टा नहीं मिलने की जानकारी मिलते ही पूर्वी सिंंहभूम जिला कल्याण पदाधिकारी ने बासाडेरा के 23 सबरों को […]
घाटशिला : घाटशिला में एक भी सबर को वन भूमि पट्टा नहीं मिलने की जानकारी मिलते ही पूर्वी सिंंहभूम जिला कल्याण पदाधिकारी ने बासाडेरा के 23 सबरों को वन भूमि पट्टा देने को स्वीकृति दी. उन्होंने ग्राम सभा कर अनुमंडल वन अधिकार समिति से प्रस्ताव पारित करा अंचल कार्यालय को स्वीकृति दी. पत्रांक 563, दिनांक 29 मार्च 2016 के तहत वन भूमि पट्टा देने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. सीओ सत्यवीर रजक ने बताया कि बासाडेरा के सबर परिवार ( जो वन भूमि पर रहते हैं) को वन भूमि पट्टा का परचा जल्द दिया जायेगा.
40 सबरों का नाम जिले में भेजा गया
सीओ ने बताया कि प्रखंड से लगभग 40 सबरों का नाम अनुमंडल वनाधिकार समिति को ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करा जिला भेजा गया है. 40 में से 23 सबरों को वन भूमि पट्टा देने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है. बाकी 17 सबरों को वन भूमि पट्टा देने के मामले में विचार चल रहा है. 28 मार्च को घाटशिला व्यवहार न्यायालय आये सांसद विद्युत वरण महतो ने सबरों और गरीबों को वन भूमि पट्टा देने के मामले में उपायुक्त से दूरभाष पर बात की थी. सांसद ने भाजपा नेताओं से सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement