गालूडीह : घाटशिला को जिला बनाने को लेकर झामुमो चरणबद्ध आंदोलन करेगा.भाजपा झूठ बोल रही है कि रामदास सोरेन ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया. 22 मार्च 2010 को रामदास सोरेन ने अपने कार्यकाल में ही घाटशिला को जिला बनाने का मामला सदन में उठाया था. श्री सोरेन ने नक्शा, आबादी, क्षेत्रफल के साथ 200 पन्नों की रिपोर्ट भी सौंपी थी. तब सरकार ने इस पर विचार कर आगे की कार्रवाई करने का भरोसा दिया था.
उक्त रिपोर्ट कहां गयी इसकी जांच होनी चाहिए. उक्त बातें शनिवार को गालूडीह रिसोर्ट में जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, तुलसीबाला मुर्मू, झामुमो नेता जगदीश भकत, भूतनाथ हांसदा, दुर्गा मुर्मू ने संवाददाता सम्मेलन में दी.कहा गया कि घाटशिला अनुमंडल जिला बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है. क्षेत्रफल, आबादी और भौगोलिक दृष्टिकोण से रामगढ़, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां से बड़ा घाटशिला अनुमंडल है. फिर घाटशिला जिला क्यों नहीं बन सकता.