बहरागोड़ा : गुड़ाबांदा प्रखंड की वनमाकड़ी पंचायत के कैमा गांव के अधिकांश ग्रामीणों का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में नहीं है. गुरुवार को ग्रामीणों ने धीरेन बेरा के नेतृत्व में बहरागोड़ा स्थित एमओ कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने एमओ अरूण कुमार से जवाब तलब किया. ग्रामीणों ने कहा कि पांच माह से कार्ड नहीं बना है और वे सभी राशन से वंचित हैं. कार्ड बनाने के बारे में पूछने पर गांव का डीलर भगा देता है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीणों का राशन कार्ड नहीं बना है.
ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र उनका कार्ड नहीं बनता है तो वे सड़क जाम करने को बाध्य होंगे. एमओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी ग्रामीण गांव में बैठक कर सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करें. एमओ ने कहा कि गांव के जिन लोगों का नाम राशन कार्ड से काटना है,उसकी भी सूची कार्यालय में जमा करें. मौके पर मनमोहन प्रधान, बसंत प्रधान, रामधन देहुरी, मधुसुधन देहुरी आदि उपस्थित थे.