मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को होगी
Advertisement
151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, पुष्प वर्षा हुई
मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को होगी प्राण प्रतिष्ठा के लिए कोलकाता से पहुंचे हैं पुजारी घाटशिला : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति भवन में पिछले पांच फरवरी से चल रहे कार्यक्रम के चौथे दिन मंगलवार को मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने के मौके पर सुवर्ण रेखा नदी से कलश में जल भर कर […]
प्राण प्रतिष्ठा के लिए कोलकाता से पहुंचे हैं पुजारी
घाटशिला : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति भवन में पिछले पांच फरवरी से चल रहे कार्यक्रम के चौथे दिन मंगलवार को मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने के मौके पर सुवर्ण रेखा नदी से कलश में जल भर कर 151 महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं बोल बम का जयकारा लगा रही थीं. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी. कलश यात्रा मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची. मंदिर में कलश स्थापित कर भगवान शिव की आरती उतारी गयी.
आज होगी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा : अग्रसेन स्मृति भवन में बुधवार को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए कोलकाता से पुजारी पहुंचे हैं. यहां के अतुल चंद्र पांडेय, रमेश पंडित समेत अन्य पुजारी भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. कलश यात्रा में किशनु अग्रवाल, मीरा गोयल, विमला अग्रवाल, आचार्य मनोज कुमार, पायल अग्रवाल, बुलबुल अग्रवाल, उषा, स्वेता, रष्मिता, कमला, नीलम अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मीनू गोयल, कांता गोयल, विकास आनंद, प्रवीण अग्रवाल, सुनील जैन, राजेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आनंद गोयल, सुशील अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement