चाकुलिया : चाकुलिया के चालुनिया में गौतम दास (30) नामक युवक की हत्या कर देने का समाचार है. शनिवार को दोपहर में उसकी लाश गांव के पास एक कुआं में मिली है.
मृतक के पिता नटवर दास तथा माता दीपाली दास शनिवार की दोपहर चार बजे थाना आये और पुलिस को जानकारी दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
मृतक के पिता नटवर दास ने बताया कि उनका पुत्र कोलकाता में मजदूरी करता था. आठ दिन पूर्व ही वह आया था. शुक्रवार की रात गांव के ही भोदु माइती और मेथर दास घर आये और ताश खेलने की बात कह कर उसे अपने साथ ले गये. रात में वह घर नहीं लौटा. खोजबीन की गयी, परंतु कोई सुराग नहीं मिला.
शनिवार को खोजबीन शुरू की गयी, तो एक कुआं में उसकी एक चप्पल तैरती दिखायी पड़ी. बांस से कुआं में तलाशने पर उसकी लाश दिखायी पड़ी. उन्होंने आशंका जतायी है कि उक्त दोनों लोगों ने ही उनके पुत्र की हत्या की है. उन्होंने थाना आ कर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस छानबीन में जुटी है.