21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ के निर्देश पर हुई मुसाबनी में जमीन मापी

मुसाबनी : मुसाबनी सीओ स्मृता कुमारी के निर्देश पर गुरुवार को डुंगरीडीह में सड़क किनारे भीम माहली की जमीन की मापी की गयी. भीम माहली के अनुसार मौजा लाटिया, थाना नंबर 167, प्लांट संख्या 33, खाता नंबर 199 में उनकी पांच डिसमिल जमीन का कुछ हिस्सा यूसिल द्वारा बागजांता माइंस के लिए सड़क निर्माण के […]

मुसाबनी : मुसाबनी सीओ स्मृता कुमारी के निर्देश पर गुरुवार को डुंगरीडीह में सड़क किनारे भीम माहली की जमीन की मापी की गयी. भीम माहली के अनुसार मौजा लाटिया, थाना नंबर 167, प्लांट संख्या 33, खाता नंबर 199 में उनकी पांच डिसमिल जमीन का कुछ हिस्सा यूसिल द्वारा बागजांता माइंस के लिए सड़क निर्माण के लिए लिया गया है. श्री माहली सड़क निर्माण में उनकी जमीन जाने की बात कह कर पूर्व में कई बार मुआवजा एवं नौकरी की मांग को लेकर डुंगरीडीह में सड़क जाम कर चुका है.

श्री माहली ने अपनी जमीन संबंधी दावा को लेकर 26 जून 12 सीमांकन के लिए आवेदन देकर रशीद करवाया था. गुरुवार को प्रभारी सीआइ हाराधन मदिना, प्रभारी अमीन सुखदेव भगत द्वारा भीम माहली की उपस्थिति में जमीन की मापी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें