सड़क मरम्मत की मांग पर एकजुट हुए घाटशिलावासी
घाटशिला : सड़क की मांग पर आहूत घाटशिला बंद को गरीब ठेला और रिक्शा चालकों ने भी जबरदस्त समर्थन दिया. सुबह सात बजे कई ठेला और रिक्शा चालक स्टेशन चौक तो पहुंचे, परंतु सड़क मरम्मत की मांग पर ठेला और रिक्शा नहीं चलाया. टेंपो के पहिये भी नहीं हिले.
सबने कहा कि साहब, सड़क की मांग पर हम एकजुट हैं. एक दिन नहीं कमायेंगे, तो क्या भूखे मर जायेंगे. हमारे इस आंदोलन से जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी सबक लें और जजर्र सड़कों की मरम्मत करा कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें. फूलडुंगरी चौक, मऊभंडार चौक, स्टेशन चौक, गोपालपुर चौक सभी जगह टेंपो, रिक्शा और ठेला वाले खड़े जरूर थे.
यात्री आये, चलने को कहा, जबाव मिला साहब आज हम हड़ताल पर हैं. बंद के समर्थन में हैं, पहिया नहीं हिलेगा. आप अपना सामान खुद ढोकर जायें. काफी दिनों से जजर्र सड़क से हम परेशान हैं.
आप भी परेशान हैं. आप लोग बंद के समर्थन में सड़क पर उतरें, तभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की आंखें खुलेंगी. ट्रेन से उतरने वाले सब्जी व्यापारियों ने खुद अपना सामान ढोकर इंदिरा मार्केट पहुंचे. यात्री पैदल ही चल कर अपने गंतव्य तक गये.