घाटशिला : 19 फरवरी से घाटशिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. शिक्षकेतर कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण अब कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस पांडे को लिपिक बन कर शिक्षकों का वेतन बनाना पड़ रहा है.
गुरुवार को वे शिक्षकों के रजिस्टर लेकर वेतन बनाने के लिए बैठ गये. डॉ पांडे ने कहा कि पिछले चार माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, इसलिए शिक्षकों को वेतन देना जरूरी है. कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी तो हड़ताल पर हैं, इसलिए शिक्षकों को वेतन दिलाने के लिए उन्हें ही काम करना पड़ रहा है.
एकाउंट सेक्शन में डॉ पांडे के साथ प्रो एसके सिंह, डॉ मनमथ नारायण सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ बादल चंद्र भकत, प्रो जानुम सिंह सोय और लिपिक बैजू मुमरू उपस्थित थे. प्रभारी प्राचार्य को वेतन बनाने में सहयोग के लिए प्रो एसके सिंह भी बैठे थे.