गालूडीह-नरसिंहपुर रोड के किनारे दुकानों, घरों को पोस्टरों से पाटा
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा, चोड़िंदा समेत आस पास के क्षेत्रों में नक्सलियों ने एक-दो दिसंबर की रात जम कर पोस्टरबाजी की. गालूडीह-नरसिंहपुर रोड के किनारे दुकानों, घरों को पोस्टर से पाट दिया गया था.
सुबह में सूचना पाकर थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान दलबल के साथ पहुंचे और पोस्टरों को उखाड़ा. आज से ही माओवादियों का पीएलजीए का स्थापना दिवस भी शुरू हो गया है. इसको लेकर पुलिस अलर्ट है. सभी थाना और पिकेटों को अलर्ट कर दिया गया है.
साटे गये पोस्टरों में दो से आठ दिसंबर तक जन मुक्ति छापामार सेना का 14वां स्थापना दिवस पालन करें, गुरिल्ला युद्ध को चलायमान युद्ध में बदल डालें, पीएलजीए का स्थापना दिवस पालन करें, पीएलजीए में युवक-युवतियां शामिल हों, पीएलजीए में भरती होकर पीएलजीए को पीएलए में बदल डालें समेत कई बातें लिखी गयी है. सभी पोस्टर लाल रंग के हस्त लिखित थे.
पोस्टरों में निवेदक के रूप में सीपीआइ (माओवादी) लिखा हुआ था. बड़बिल चौक से चोड़िंदा स्थित मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज चौक तक मुख्य सड़क के किनारे पोस्टर सटे थे. सुबह में ग्रामीणों ने देखा, तो सहम गये. ज्ञात हो कि वर्ष 2009 से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां नहीं के बराबर थी. कोई पोस्टर बाजी तक नहीं था. लंबे समय बाद इस क्षेत्र में फिर एक बार नक्सली गतिविधि बढ़ने से लोग सहम गये हैं.