दोनों राज्यों की पुलिसिया हस्तक्षेप से सीमावर्ती गांवों में उत्पन्न विवाद का पटाक्षेप
गालूडीह : सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक सात घंटा जाम रहने के बाद पुलिस पहुंची, तब जाकर जाम हटा और दोनों राज्यों के बीच आवागमन सामान्य हो पाया. जाम हटाने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने गालूडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव नरसिंहपुर में संयुक्त बैठक की.
इस बैठक में बांदवान के ओसी रजत चौधरी, गालूडीह के ओसी योगेंद्र पासवान समेत दोनों राज्य के पुलिस कर्मी उपस्थित थे. बैठक में तृणमूल के बांदवान ब्लॉक सभापति रघुनाथ मांझी, सह सभापति वीर भद्र महतो, युवा सभापति जगदीश महतो, जिला नेता सपन दत्ता, विरेण महतो, सुनील साव समेत दोनों राज्यों के किसान उपस्थित थे. बैठक में बंगाल के ओसी ने कहा कि बंगाल से आलू बीज या खाने के लिए एक-दो बोरा आलू लाने पर किसी को रोक नहीं है.
हां व्यापार करने के लिए ट्रक से आलू लायेंगे, तो पुलिस रोकेगी. बैठक में तय हुआ कि झारखंड के किसानों को बंगाल से आलू बीज लाने में कोई बाधा नहीं होगी. वहीं दूसरी ओर गालूडीह के ओसी ने कहा बंगाल के किसान सब्जी लेकर झारखंड के हाट-बाजारों में जा सकते हैं. कोई उन्हें नहीं रोकेगा. अगर किसी भी किसानों को कोई रोके, सामान जब्त करे, तो तुरंत इसकी सूचना थाना को दें. दोनों थानेदारों ने किसानों को अपने-अपने मोबाइल नंबर भी दिये. पुलिसिया हस्तक्षेप से विवाद का पटाक्षेप हो गया है.