Advertisement
परिजनों को दिया गया चेक
घाटशिला/जमशेदपुर : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार की शाम को एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने सिलिकोसिस से मृत व्यक्ति के आश्रितों बीच चेक वितरण किया. एसडीओ ने बताया कि 13 सिलिकोसिस से मृत व्यक्ति के अाश्रितों की सूची उन्हें मिली है. उन्होंने बताया कि 13 परिवारों के बीच 64 लाख रुपये का वितरण करना है. […]
घाटशिला/जमशेदपुर : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार की शाम को एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने सिलिकोसिस से मृत व्यक्ति के आश्रितों बीच चेक वितरण किया. एसडीओ ने बताया कि 13 सिलिकोसिस से मृत व्यक्ति के अाश्रितों की सूची उन्हें मिली है. उन्होंने बताया कि 13 परिवारों के बीच 64 लाख रुपये का वितरण करना है. अन्य 11 परिवारों को भी जल्द ही चेक का वितरण किया जायेगा.
प्रति परिवार को बीच चार लाख रुपये का चेक वितरण करना है. उन्होंने बताया 24 परिवारों के बीच 96 लाख रुपये की राशि का वितरण करना है. मृतक कार्तिक कुडिया की पत्नी सुशांति कुडिया, सोरेन की पत्नी सोना मनी सोरेन, सुखराम गोप की पत्नी मानिका गोप, ठाकुर हेंब्रम की मां कुमली हेंब्रम, मंगल किस्कू की पत्नी गुरुवारी किस्कू, प्राण मुर्मू के पुत्र सोमाय मुर्मू और बुधिनाथ मुर्मू को चार- चार लाख रुपये का चेक दिया गया. सभी आश्रित मुसाबनी के तेरेंगा के हैं.
गुहीराम हांसदा के पुत्र दिनेश और अनिल हांसदा को चार रुपये का चेक दिया गया. केंदाडीह के षष्ठी दास के आश्रित राम पदो दास, पूर्वी बदिया के दशरथ गोप, मृतक सुजीत गिरी की पत्नी नीलू गिरी, बानालोपा के मृतक सोना कर्मकार की पत्नी कारमी हांसदा और बदिया के लोगो हांसदा को चार लाख रुपये का चेक दिया गया.
मुसाबनी के बीडीओ मुजाहिद अंसारी ने बताया कि मानवाधिकार आयोग दिल्ली में इस मामले में केके मिनरल्स पर मामला दर्ज किया था. इसके आलोक में झारखंड सरकार के श्रम आयुक्त की पहल पर प्रखंड के 24 आश्रितों को 96 लाख रुपये देने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक 13 आश्रित को 64 लाख रुपये का चेक दिया गया. बाकी 11 आश्रितों को भी चेक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement