गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के जियान गांव की नि:शक्त दुष्कर्म पीडि़ता लुगनी और उसके पुत्र को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दीपावली मनाने के लिए कपड़ा, पांच किलो मिठाई और नगद एक हजार रुपये दिया है.
इसकी जानकारी लुगनी के पिता ने दी है. 10 नवंबर को लुगनी के भाई ने गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय से कपड़ा, मिठाई और रुपये लाकर लुगनी को दी. दिवाली पर राज्यपाल द्वारा तोहफा पाकर लुगनी और उसके पुत्र काफी खुश हैं. बताया जाता है कि राज्यपाल ने लुगनी के पुत्र को गोद लिया है.