20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला में हजारों लोगों से लाखों की ठगी कर फरार कंपनी के ऑफिस से 60 सामान जब्त

मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दुकान व क्वार्टर से उठाया सामान, मालखाना में जमा किया

घाटशिला. घाटशिला के गोपालपुर ओवरब्रिज के पास रामकृष्ण अपार्टमेंट में संचालित निजी कंपनी मेसर्स वेट्री ट्रेडर्स सस्ते दाम पर इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर और बर्तन देने के नाम पर हजारों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गयी. प्रशासन ने एसडीओ सुनील चंद्र के निर्देश पर शनिवार को कंपनी की दुकान और किराया क्वार्टर का सील तोड़कर अंदर रखे लगभग 60 प्रकार के सामान को जब्त कर लिया. सभी सामान को गिनती के बाद घाटशिला थाना मालखाना में सुरक्षित रखा गया.

गौरतलब हो कि कंपनी के फरार होने के बाद पीड़ित उपभोक्ताओं ने लिखित शिकायत की थी. इसके बाद 15 अप्रैल को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में सामग्री की गिनती कर उसे सील किया गया था. दुकान व क्वार्टर भाड़े पर देने वाले मकान मालिक अशोक गोप ने बताया कि कंपनी ने न केवल लोगों से ठगी की, बल्कि छह माह से किराया भी नहीं चुकाया. रिसर को बंद कर रखा था. उन्होंने एसडीओ से लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. घाटशिला पुलिस ने बताया कि एसडीओ के आदेशानुसार जब्त सामान को मालखाना में रखा गया है. आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel