जमशेदपुर : द्वितीय चरण के जिला परिषद चुनाव को लेकर चाकुलिया अौर बहरागोड़ा से सोमवार को छह लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी ( आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी) परमेश्वर भगत के समक्ष नामांकन किया. सोमवार को धालभूमगढ़ से एक ने भी नामांकन नहीं किया.
सात लोेगों ने परचे खरीदे
सोमवार को बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ के जिला परिषद उम्मीदवार के लिए सात लोगों ने परचे खरीदे
25 बहरागोड़ा-0
26 बहरागोड़ा- श्याम सुंदर मुर्मू
27 बहरागोड़ा- मदन मोहन नायक
22 धालभूमगढ़- आरती समद
23 चाकुलिया- सुमेंद्र कुमार महतो, तरणीकांत महतो
24 चाकुलिया- दिकू मुर्मू, शिव चरण हांसदा