गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत के मुखिया सह झारखंड आंदोलनकारी बाक सिंह माहली वार्ड मेंबर बनेंगे. श्री माहली ने गुरुवार को पंचायत के वार्ड नंबर सात से वार्ड मेंबर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. विदित हो कि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में बाक सिंह माहली मुखिया निर्वाचित हुए थे.
इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड मेंबर पद से नामांकन दाखिल कर उन्होंने सभी को चौका दिया. इस मसले पर बाक सिंह माहली ने कहा कि वे समाज सेवा किसी भी पद पर रह कर कर सकते हैं. एक मुखिया के रूप में पांच साल तक पंचायत वासियों की सेवा की. अब वार्ड मेंबर बन कर जनता की सेवा करेंगे.