गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया बांग्ला मवि परिसर के प्रखंड संसाधन केंद्र का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने विप्रो कंपनी का एक कंप्यूटर सेट, एक प्रिंटर, स्कैनर, जिरॉक्स मशीन आदि की चोरी कर ली.
दुर्गा पूजा और बकरीद के कारण कार्यालय बंद था. गुरुवार को कार्यालय खुला, तो एकाउंट ऑफिस का ताला टूटा हुआ पाया गया. कार्यालय के अंदर रखे कंप्यूटर सेट समेत सभी सामान गायब मिले. सूचना पाकर बीइइओ मुरारी शाही, बीपीओ गौतम राणा सभी बीआरपी और सीआरपी पहुंचे.
बीइइओ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. अज्ञात लोगों ने बीआरसी भवन के अंदर रस्सी और बांस के सहारे प्रवेश किया था. घटना स्थल पर रस्सी और बांस पड़े मिले. ताला तोड़ने के रड और लोहे भी मिले. पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया. बीइइओ के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.