10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी के सात गांव में तबाही

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसूता, पारुलिया और गोहला पंचायत के करीब सात गांवों में फैलिन ने तबाही मचायी है. शंख नदी में आयी बाढ़ के कारण नदी किनारे स्थित बालियाढीपा, सितुमपाल, दागोड़ा, पत्नीपाल, भादुआ, बाकड़ा, गोहला, देवली तथा लकड़ाडुंगरी गांव के ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस […]

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसूता, पारुलिया और गोहला पंचायत के करीब सात गांवों में फैलिन ने तबाही मचायी है. शंख नदी में आयी बाढ़ के कारण नदी किनारे स्थित बालियाढीपा, सितुमपाल, दागोड़ा, पत्नीपाल, भादुआ, बाकड़ा, गोहला, देवली तथा लकड़ाडुंगरी गांव के ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. ग्रामीण गांव छोड़ कर दूसरे गांवों में जान बचाकर भागे. प्रशासन ने बालियाढीपा स्कूल, कुईलीसूता स्कूल, पत्नीपाल स्कूल में राहत शिविर बनाकर लोगों को ठहरने तथा खानेपीने का इंतजाम किया है. नदी के तेज बहाव के कारण दर्जनों कच्चे मकान धंस गये हैं.

नदी किनारे के खेतों में लकी धान की फसल, सब्जी बर्बाद हो गये हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गये हैं. गोहला पुल पर करीब बीस फिट पानी बह रहा था. इससे कई गांवों का संपर्क मुसाबनी से कट गया. लकड़ाडुंगरी गांव तो टापू बन गया है. सबसे पहले आजसू नेता कान्हु सामंत के नेतृत्व में टीम पहुंची.

बाद में झामुमो नेता तथा विधायक प्रतिनिधि प्रधान सोरेन, कांग्रेस नेता लक्ष्मण चंद्र बाग के नेतृत्व में राहत कार्य चलाया गया. प्रशासन भी सूचना पाकर मदद के लिए पहुंचा. एसडीओ अमित कुमार मौके पर डटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें