Advertisement
केशरपुर के सबर अपनी बंदोबस्त जमीन पर नहीं कर पाये खेती
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर सबर बस्ती में फिलहाल 28 सबर परिवार रहते हैं. यहां पूर्व में 16 परिवार थे. उन्हें सरकार से 1988-89 में बंदोबस्ती में कृषि योग्य जमीन मिली थी. 16 सबरों के पास बंदोबस्ती का परचा हैं, परंतु वे अपनी जमीन से बेदखल हैं. आस पास केगांवों के […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर सबर बस्ती में फिलहाल 28 सबर परिवार रहते हैं. यहां पूर्व में 16 परिवार थे. उन्हें सरकार से 1988-89 में बंदोबस्ती में कृषि योग्य जमीन मिली थी.
16 सबरों के पास बंदोबस्ती का परचा हैं, परंतु वे अपनी जमीन से बेदखल हैं. आस पास केगांवों के दबंग सबरों की बंदोबस्त भूमि पर वषों से कब्जा जमाये बैठे हैं. बस्ती के प्रत्येक सबर परिवार को कम से कम एक एकड़ और अधिक से अधिक डेढ़ एकड़ कर जमीन बंदोबस्त में दी गयी थी. करीब 20 एकड़ बंदोबस्त भूमि पर दबंगों का कब्जा है.
कान्हू और होला सबर एक-एक कट्ठा में करते हैं खेती, शेष दबंगों के कब्जे में. बस्ती के कान्हू सबर और होला सबर ने बताया कि हम एक-एक कट्ठा में धान की खेती करते हैं. एक एकड़ 33 डिसमिल का परचा है. शेष जमीन दबंगों के कब्जे में हैं. हम लड़ कर जमीन नहीं ले सकते.
अन्य सबरों की जमीन पर दबंगों का कब्जा है. कई सबरों को यह पता भी नहीं है कि उनकी बंदोबस्त जमीन कहां है और उस पर किसका दखल है.
1988- 89 में सबरों को मिली थी जमीन. कान्हू सबर ने अपने पिता स्व यादव सबर के नाम का परचा दिखाते हुए कहा कि यहां के सभी सबरों को 1988-89 में बंदोबस्ती जमीन मिली थी, परंतु अब तक कब्जा नहीं मिला. परचा में खाता संख्या 149, प्लॉट संख्या 591, रकवा 1.33 एकड़ जमीन बंदोबस्ती का जिक्र है.
इस बस्ती के श्याम सबर के नाम खाता संख्या 149, प्लॉट 573, रकवा 1.38 एकड़, छोटा मंगल सबर के खाता संख्या 149, प्लॉट 584, रकवा 1.05 एकड़, मुड़िया सबर के खाता संख्या 149, प्लॉट 584, रकवा 0.87 डिसमिल, थोथा सबर के खाता संख्या 149, प्लॉट 585, रकवा 1.05 एकड़, चेचला सबर के खाता नंबर 149, प्लॉट 584, रकवा 1.26 एकड़, परमेश्वर सबर के खाता नं. 149, प्लॉट 591, रकवा 98 डिसमिल, हांसा सबर के खाता नंबर 149, प्लॉट 570, रकवा एक एकड़, कूंजू सबर के खाता नंबर 149, प्लॉट 572, रकवा 1.07 एकड़ व चाड़रा सबर, सुकलाल सबर सबर के परिजनों ने परचा दिखाते हुए दबंगों के कब्जा करने का राज खोला.
गालूडीह : जमशेदपुर प्रखंड के सीओ मनोज कुमार ने प्रभात खबर से कहा कि दलदली पंचायत के सुकलाड़ा में सबरों की बंदोबस्ती भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा करने के मामले की जांच अंचल विभाग की टीम करेगी. 13 जून को एक टीम सबर बस्ती जाकर मामले की जांच करेगी.
उन्होंने कहा कि सबरों के मिले बंदोबस्ती परचों की जांच होगी. जमीन पर जाकर देखा जायेगा कि उक्त बंदोबस्त भूमि पर किसका कब्जा है. अगर सबर अपनी जमीन से बेदखल हैं, तो यह बड़ा ही गंभीर मामला है.
अंचल विभाग इस पर कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में खबर छपने के बाद प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. जानकारी हो सुकलाड़ा गांव के सबर टोला में 15 सबरों की बंदोबस्त 12 एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. दबंग वर्षो से उक्त भूमि पर खेती कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement