Advertisement
शिविर में 358 नि:शक्तों की जांच
चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य सरकार के आदेश पर मंगलवार को नि:शुल्क नि:शक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ आलोक रंजन महतो, डॉ किरण एक्का, डॉ भीम सेन हांसदा, डॉ एससी महतो, डॉ आर एन सोरेन, डॉ केबी महतो ने नि:शक्तों की जांच की. जांच शिविर में आंख के 75, हड्डी […]
चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य सरकार के आदेश पर मंगलवार को नि:शुल्क नि:शक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ आलोक रंजन महतो, डॉ किरण एक्का, डॉ भीम सेन हांसदा, डॉ एससी महतो, डॉ आर एन सोरेन, डॉ केबी महतो ने नि:शक्तों की जांच की. जांच शिविर में आंख के 75, हड्डी के 170 और नाक, कान और गला के 113 कुल 358 नि:शक्तों की जांच की गयी.
भाजपाइयों ने नि:शक्तों की सेवा की : शिविर में दूर दराज से आये नि:शक्तों की सेवा भाजपाइयों ने की. भाजपा द्वारा नि:शक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी. सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी भी शिविर का जायजा लेने पहुंचे. सांसद और डॉ गोस्वामी ने नि:शक्तों की सेवा में जुटे रहे. मौके पर सरोज महापात्र, सुशील शर्मा, शंभू मल्लिक, साधन मल्ल्कि, चंदन महतो, रामजीत मांडी बबलू गिरी, मुनी राम मुमरू आदि उपस्थित थे.
विधायक भी पहुंचे, नि:शक्तों से बात की : शिविर में विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे. विधायक ने अलग अलग जांच स्थलों पर जाकर नि:शक्तों से बात की. विधायक ने नि:शक्तों से पूछा कि शिविर में उन्हें किसी तरह की परेशानी है या नहीं.
विधायक ने शिविर के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया. विधायक के साथ शिव चरण हासदा, मनोरंजन महतो, टुलू साव, श्याम मांडी, प्रदीप मल्लिक, लोप्सा मुमरू, प्रदीप गिरी, मो साजीद, मो अनवर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement