जुड़ी में सीएम की सभा. पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा
पोटका : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को 11 बजे दिन में पोटका जुड़ी फुटबॉल मैदान में एक समारोह में स्टेट हाइवे की दो सड़कों का उद्घाटन करेंगे. दोनों सड़कों की लंबाई 57 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर 97 करोड़ रुपये की लागत आयी है.
इससे नक्सल प्रभावित 50 गांवों की तीन लाख आबादी को पक्की सड़क का तोहफा मिलेगा. इधर उदघाटन कार्यक्रम को लेकर रविवार को झारखंड पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा तैयारियों का जायजा लेने पहुंची. जु़ड़ी में उन्होंने पंडाल एवं हेलीपैड को देखा. प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों से संतुष्ट दिखी. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, वरीय पुलिस अधीक्षक एवी होमकर, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एएसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीओ प्रेमरंजन, पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख नरेश कुमार रमण, कार्यपालक अभियंता एके राणा, सीओ संजय पांडेय, डीपीआरओ अभिनाश कुमार आदि मौजूद थे.
जुड़ी फुटबॉल मैदान में बनाया गया भव्य पंडाल :जुड़ी फुटबॉल मैदान में एक भव्य पंडाल बनाया गया है और पंडाल के अंदर किसी तरह का दिक्कत नहीं हो, इसकी सारी व्यवस्था की गयी है.
मुख्य मंच पर तीन एसी एवं पंडाल में दर्जनों कुलर एवं फैन लगाये गये है. इस पंडाल के बगल में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. इस आयोजन को भव्यता देने के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से हाता-मुसाबनी एवं पोटका-कुदादा पथ में दर्जनों तौरण द्वार का निर्माण किया गया है.
सीएम की सभा को ऐतिहासिक बनायेंगे: मेनका
पोटका : झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुवर दास पहली बार पोटका प्रखंड में पहुंच रहे है. इसलिए उनकी सभा को ऐतिहासिक बनाया जायेगा, जिसके लिए पार्टी की ओर से सारी तैयारी पुरी कर ली गयी है. उक्त बातें पोटका की विधायक मेनका सरदार ने जुड़ी में पत्रकारों से कहा. श्रीमती सरदार जुड़ी मैदान में तैयारी का जायजा लेने पहुंची थी. उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास दिन के ग्यारह बजे जुड़ी फुटबॉल मैदान से हाता-स्वासपुर-मुसाबनी एवं पोटका-कुदादा राजकीय राजमार्ग का उदघाटन करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है.
यहां लगभग चार हजार लोगों की भीड़ जुटेगी. पार्टी की ओर से सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है. पार्टी की ओर से सभी क्षेत्र से लोगों को उपस्थित होने की अपील की गयी है. इस दौरान स्थानीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सीएम को सौंपा जायेगा. इस दौरान विधायक मेनका सरदार के साथ पोटका मंडल अध्यक्ष मनोज राम, लखीचरण कुंडू, दुलाल मुखर्जी, जामिला दे, उत्तम भकत, हलधर दास, पिंटू षाड़ंगी, चंद्र शेखर गुप्ता, प्रदीप षाड़ंगी, मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.
सीएम को समस्याओं से करायेंगे अवगत : मुखिया
पोटका : जुड़ी पंचायत के मुखिया सह मुखिया-उपमुखिया समन्वय समिति के वरीय उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ सरदार ने कहा कि जुड़ी कार्यक्रम के दौरान मुखिया का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम रघुवर दास के साथ भेंट करेगा. इसके पश्चात सीएम को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जुड़ी रैफरल अस्पताल को सुचारु करने एवं आरएचटीसी के नये भवन को चालू करने की भी मांग सीएम से की जायेंगी. उन्होंने कहा कि मुखिया झारखंड सरकार के सीएम से पंचायत प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार से संबंधित ज्ञापन भी सौंपेंगे. इस दौरान मुखिया उपमुखिया समन्वय समिति के अध्यक्ष होपना माहली भी मौजूद थे.