Advertisement
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मुसाबनी : विद्युत स्पर्शाघात से दो चचेरे भाइयों की मौत से दोनों परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव मातम में डूब गया है. मृतक की मां और पत्नी एवं अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे थे. मृतक के परिवार में वृद्धा मां के अलावा पत्नी तथा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. प्रदीप […]
मुसाबनी : विद्युत स्पर्शाघात से दो चचेरे भाइयों की मौत से दोनों परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव मातम में डूब गया है. मृतक की मां और पत्नी एवं अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे थे.
मृतक के परिवार में वृद्धा मां के अलावा पत्नी तथा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. प्रदीप मुमरू पर परिवार में भरण पोषण की जिम्मेवारी थी. उसका चचेरा भाई दीपक मुमरू के परिवार में भी मां, पत्नी तथा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. दीपक मुमरू के कंधे पर भी परिवार का भरण पोषण का भार था. बिजली तार की चपेट में आकर हुए दो भाइयों की मौत से दोनों का परिवार उजड़ गया है.
बीडीओ घटना स्थल पर पहुंचे : घटना की सूचना पाकर बीडीओ मुजाहिद अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों तथा ग्रामीणों से मिल कर घटना की जानकारी ली तथा सरकार से मिलने वाली सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया.
बीडीओ ने कहा कि दोनों मृतक के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये देकर अभिलेश अनुमंडल भेजा जायेगा. विद्युत विभाग के जेइ चंद्रशेखर के साथ ग्रामीणों तथा पीड़ित परिवारों से मिल कर आगे की कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement