चाकुलिया. पूर्वी सिंहभूम जिले में बालू का अवैध खनन व परिवहन धड़ल्ले से जारी है. जिले के विभिन्ना थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस व खनन विभाग की छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार (28 फरवरी) की देर रात श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध तरीके से जमा 4500 सीएफटी बालू जब्त किया गया. घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुजूर व खनन पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में देर रात छापेमारी की गयी. जब्त बालू की देखभाल का जिम्मा श्यामसुंदरपुर पुलिस को सौंपा गया. वहीं, कानूनी कार्रवाई की तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
रोहित व प्रसेनजीत के खिलाफ मामला दर्ज
खनन विभाग के बयान पर शनिवार की शाम श्यामसुंदरपुर थाना में अवैध बालू भंडारण व बिक्री के मामले में रोहित गिरि व प्रसेनजीत नायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. छापामारी के दौरान संदिग्ध हालत में एक वाहन को पकड़ा गया था.घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि अवैध रूप से बालू भंडारण करने वाले को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अवैध बालू उठाव और परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
विस में उठा था बहरागोड़ा में बालू के अवैध कारोबार का मामला
गौरतलब हो कि झारखंड विधानसभा सत्र में धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में बालू के अवैध धंधा के मामला को उठाया गया था. इसके बाद से पदाधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है