Advertisement
कस्तूरबा में खाद्यान्न आपूर्ति का टेंडर खुला
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाद्यान्न आपूर्ति का मंगलवार को टेंडर खोला गया. 20 अप्रैल तक टेंडर डाला गया था. मंगलवार को वार्डेन, प्रबंधन समिति की अध्यक्ष एवं सदस्यों और डेंटर डालने वालों की उपस्थिति में तकनीकी वीड खोला गया. बताया गया कि सात दिन […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाद्यान्न आपूर्ति का मंगलवार को टेंडर खोला गया. 20 अप्रैल तक टेंडर डाला गया था. मंगलवार को वार्डेन, प्रबंधन समिति की अध्यक्ष एवं सदस्यों और डेंटर डालने वालों की उपस्थिति में तकनीकी वीड खोला गया.
बताया गया कि सात दिन बाद आर्थिक वीड खुलेगा. प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों ने टेंडर डाला है. उनमें कुछ लोगों के टेंडर में कागजात की कमी है. उन्हें सात दिनों की मोहलत देते हुए सभी कागजात जमा करने की बात कही गयी है. कहा गया कि इसके बाद ही आर्थिक वीड खोला जायेगा.
बताया गया कि तीन टेंडर धारियों के कागजात सही रहेंगे, तो आर्थिक वीड सात दिनों में खुलेगा अन्यथा रद्द कर दिया जायेगा. टेंडर डालने वालों में गालूडीह के मामचंद्र अग्रवाल, घाटशिला के गणोश भंडार, श्याम इंटर प्राइजेज और जमशेदपुर के अमित ट्रेडर्स शामिल है.
टेंडर खोलने के समय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दुर्गा रानी, वार्डेन लिपिका साव, शिक्षिका रजली टुडू, रोकड़पाल संजय साव, प्रबंधन के सदस्य खुदीराम महतो, लखींद्र मुंडा, श्री हांसदा, दो छात्र रानी सिंह, अंजली हांसदा समेत अभिभावक समिति के सदस्य उपस्थित थे. वार्डेन और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि नियम के तहत टेंडर की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement