17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़शोल में एनएच 6 पर उतरे झामुमो समर्थक

बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र में भी आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए झामुमो समर्थक एनएच 6 पर रात में ही उतर आये. खंडामौदा के पास रंगड़ो पुल पर झामुमो समर्थकों ने एक गैस टैंकर की चक्कों की हवा खोल कर एनएच जाम कर दिया. थाना प्रभारी करम पाल भगत पहुंचे और क्रेन से […]

बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र में भी आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए झामुमो समर्थक एनएच 6 पर रात में ही उतर आये.
खंडामौदा के पास रंगड़ो पुल पर झामुमो समर्थकों ने एक गैस टैंकर की चक्कों की हवा खोल कर एनएच जाम कर दिया. थाना प्रभारी करम पाल भगत पहुंचे और क्रेन से टैंकर को हटवा कर जाम हटाया. इसके बाद पुलिस के हटते ही झामुमो समर्थकों ने छह ट्रकों के टायरों की हवा निकाल दी.
इसका नेतृत्व लंबोदर कुंवर, लखी नारायण जेना, मोतीलाल मुंडा आदि ने किया. इसके बाद झामुमो समर्थकों ने जगन्नाथपुर में दीपक महापात्र, बबलू साव, पीयूष नंदी, अजीत हांसदा, टुना महापात्र आदि के नेतृत्व में ट्रकों की टायरों की हवा खोल कर एनएच जाम कर दिया. पुलिस एक जगह आ कर जाम हटवाती थी, तो बंद समर्थक दूसरे जगह आ कर एनएच जाम कर देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें