Advertisement
सिर्फ घाटशिला प्रखंड के 148 स्कूलों में निकली रैली
घाटशिला : घाटशिला के दामपाड़ा में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को स्कूल चलें- चलायें अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. घाटशिला के हिंदी मध्य विद्यालय में बीइइओ मुरारी प्रसाद शाही ने स्कूल चलें- चलायें अभियान के तहत निकाली रैली का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गयी है, […]
घाटशिला : घाटशिला के दामपाड़ा में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को स्कूल चलें- चलायें अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. घाटशिला के हिंदी मध्य विद्यालय में बीइइओ मुरारी प्रसाद शाही ने स्कूल चलें- चलायें अभियान के तहत निकाली रैली का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गयी है,
ताकि अभिभावक जागरूक हों और बच्चों का नामांकन स्कूलों में करायें. काशिदा मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय, आसना, काड़ाडुबा, भदुआ, बांकी, कालचिती, घाटशिला, पश्चिमी मऊभंडार, उत्तरी मऊभंडार, पावड़ा और गोपालपुर समेत प्रखंड के 148 स्कूलों में स्कूल चलें- चलायें अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी.
चाकुलिया के रेड जोन में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी विद्यालय चलें, चलायें अभियान की गूंज सुनायी पड़ी. बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए एचएम सुनील बेरा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली. विद्यालय से निकली प्रभात फेरी मधुपुर और भालुकनाला गांव का परिभ्रमण किया. फेरी में शामिल बच्चे हाथों में हस्त लिखित तख्तियां लिये थे.
तख्तियों पर जन्म दिया तो शिक्षा दो, आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे आदि नारा लगा रहे थे. प्रभात फेरी में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाल मोहन मुंडा, उपाध्य लखिंद्र नाथ मुंडा, सुरज मनी मुमरू, शिक्षक सेंगल सिंह हेंब्रम, कैलाश चंद्र महतो समेत अन्य शामिल थे. वहीं माटियाबांधी पंचायत के बलियागुड़ी मवि, जामुआ मवि के बच्चों ने भी ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी.
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली
डुमरिया. डुमरिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली. विद्यालय से निकली गयी प्रभात फेरी ने हाड़दा गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने के लिए जागरूक किया. प्रभात फेरी में वार्डन हिमानी बास्के, गुमी बास्के, घासी राम गोप, अरविंद कुमार राय, अंपा सोरेन, सुराई मांडी समेत अन्य शामिल थे.
बहरागोड़ा में स्कूली बच्चों ने किया जागरूक
बहरागोड़ा. मानव संसाधन विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेशानुसार शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड की कई प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली.
प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे, शिक्षा हमारा अधिकार है,
लकड़ी पत्ते चुनेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे आदि नारा लगाते हुए अपने अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. नित्यानंद प्रवि, ओड़िया मवि मौदा, कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय, मवि बारागड़िया, बालक मवि एवं बालिता मवि समेत कई स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement