Advertisement
क्वाट्र्ज पत्थर व साल की लकड़ियां जब्त
सफलता. वन विभाग की जादूगोड़ा व घाटशिला में छापेमारी, लाखों का माल बरामद घाटशिला : राखा वन क्षेत्र के अंतर्गत कुलामाड़ा जंगल से अवैध रूप से खनन कर ले जाये जा रहे कीमती क्वाट्र्ज पत्थरों से लदे दो डंपरों को वन विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात धर दबोचा. दोनों डंपर पेट्रोल पंप […]
सफलता. वन विभाग की जादूगोड़ा व घाटशिला में छापेमारी, लाखों का माल बरामद
घाटशिला : राखा वन क्षेत्र के अंतर्गत कुलामाड़ा जंगल से अवैध रूप से खनन कर ले जाये जा रहे कीमती क्वाट्र्ज पत्थरों से लदे दो डंपरों को वन विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात धर दबोचा. दोनों डंपर पेट्रोल पंप पर खड़े थे. छापेमारी राखा रेंजर समीप अधिकारी के नेतृत्व में की गयी.
वन विभाग की टीम को यह सूचना मिली थी कि कुलामाड़ा के जंगल से कीमती क्वाट्र्ज पत्थर खनन कर डंपर से बाहर भेजा जा रहा है. इस सूचना के बाद रेंजर समीप अधिकारी के अगुवाई में टीम ने अभियान चलाया. इस क्रम में पेट्रोल पंप पर खड़े दो डंपरों की जांच की गयी. इसमें पत्थर पाये जाने के बाद कागजात की जांच के लिए चालक की तलाश की. लेकिन कोई चालक वहां नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि छापेमारी की भनक पाते है चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद वन विभाग की टीम दोनों डंपर जेएच05एम-5839, जेएच05एवाइ-0167 को जब्त कर राखा रेंज आफिस ले गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी को रात के लगभग 10.50 बजे अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement