Advertisement
कानूनी सलाह देने के लिए चयनित है कापरा
घाटशिला : घाटशिला उपकारा की महिला बंदियों को कानून की जानकारी देने के लिए जेल में बंद महिला नक्सली कापरा मार्डी को पारा लिगल वोलेंटियर के रूप में चयनित किया गया है. चार पुरुष बंदियों का भी इस रूप में चयन हुआ था. चयन 11 अप्रैल को डीएलए सदस्य सह चार अधिवक्ताओं ने उपकारा में […]
घाटशिला : घाटशिला उपकारा की महिला बंदियों को कानून की जानकारी देने के लिए जेल में बंद महिला नक्सली कापरा मार्डी को पारा लिगल वोलेंटियर के रूप में चयनित किया गया है.
चार पुरुष बंदियों का भी इस रूप में चयन हुआ था. चयन 11 अप्रैल को डीएलए सदस्य सह चार अधिवक्ताओं ने उपकारा में जाकर कैदियों को कानूनी सलाह दी. इस मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद व कुलदीप भी मौजूद थे. अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में 24 घंटे चयनित पीएलवी उपकारा में अन्य कैदियों को कानून का पाठ पढ़ायेंगे. लिगल एड क्लीनिक घाटशिला उपकारा के अधिवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि उपकारा में कापरा मार्डी समेत पांच बंदियों को पारा लिगल वोलेंटियर के रूप में चयनित किया गया है.
उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में उपकारा में चयनित पांचों बंदी अन्य बंदियों को कानून से संबंधित जानकारी देने का काम करेंगे. घाटशिला उपकारा में दिलीप भकत, कपरा मार्डी, गोपाल मुमरू, नाजेन मुमरू व रूपनाथ नंदी अन्य बंदियों को कानून का पाठ पढ़ायेंगे, क्योंकि अधिवक्ता 24 घंटे जेल में मौजूद नहीं रह सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement