14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी संस्कृति-भाषा के लिए एकजुट हों : विधायक

घाटशिला : घाटशिला की गौरी कुंज उन्नयन समिति के तत्वावधान में बांग्ला नववर्ष पर सात जगहों पर मोबाइल स्टेज बना कर स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन बुधवार की सुबह मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि टीवी, […]

घाटशिला : घाटशिला की गौरी कुंज उन्नयन समिति के तत्वावधान में बांग्ला नववर्ष पर सात जगहों पर मोबाइल स्टेज बना कर स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन बुधवार की सुबह मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने फीता काट कर किया.
उन्होंने कहा कि टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर के जमाने में लोग अपनी संस्कृति और भाषा को भूलते जा रहे हैं, इसलिए बंगाली समुदाय के लोग एकजुट होकर अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति जागरूक हों.
समारोह को समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, यूनियन के अध्यक्ष वीरेन नारायण सिंहदेव और झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद मुखर्जी ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने गौरी कुंज उन्नयन समिति के प्रयास की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया. अशोक कुमार गुप्ता और सुमन गुप्ता ने पोइला बैसाख पर गीत प्रस्तुत किया. वहीं नेहा मजूमदार, स्नेहा मजूमदार समेत अन्य कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. संचालन संदीप राय चौधरी ने किया. सोमनाथ ने गीत प्रस्तुत किया.
सात जगहों पर वाहन पर बना मोबाइल स्टेज घूम- घूम कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर बरुण राय, एसके भट्टाचार्य, बबला शर्मा, एसके भट्टाचार्य, बरुण राय, कंचन कर, ओम प्रकाश सिंह, सुब्रतो, सुनील सरकार, प्रदीप भद्र समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें