19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुररा नदी से अज्ञात शव बरामद

नरवा : पोटका प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटु क्षेत्र के नरवा गुर्रा नदी के बड़ा पुलिया के नीचे नदी से मुर्गाघुटु क्षेत्र से एक अज्ञात नगA पुरुष का शव (उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष) जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद की है. बरामद शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए एमजीएम भेज दिया है. शव के कमर में […]

नरवा : पोटका प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटु क्षेत्र के नरवा गुर्रा नदी के बड़ा पुलिया के नीचे नदी से मुर्गाघुटु क्षेत्र से एक अज्ञात नगA पुरुष का शव (उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष) जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद की है. बरामद शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए एमजीएम भेज दिया है. शव के कमर में (कमर दोड़ी) लाल सुतली एवं गले में लाल सुतली बंधा है.
इसके अलवा जनेउ जैसा एक सूता कंधे से कमर तक बंधा है. वहीं सिर का बाल छिला हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय शव पुलिया के नीचे था.
जो नदी के पानी में हिलोरा खाते हुए नदी के कोचा घाट तक पहुंच गया. ग्रामीणों द्वारा नदी में शव देखे जाने की सूचना जादूगोड़ा थाना को दी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी व एएसआइ एन सिंह द्वारा शव को पानी से निकलावाया गया.
हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका
स्थानीय लोगों को आशंका है कि नरवा के गुर्रा नदी में पाये गये अज्ञात नगA पुरुष के शव को अन्य कहीं हत्या कर यहां फेंका गया होगा. इसका खुलासा हालांकि अंत्यपरीक्षण के बाद होगा. मुर्गा घुटु गांव के सुशेन सिंह सरदार एवं झामुमो नेता विद्या सागर दास ने कहा कि नरवा बड़ा व छोटा पुलिया के समीप जंगल व झाड़ी क्षेत्र अपराधियों के लिए अपराध करने का सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है.
स्थानीय पुलिस को चाहिए कि वे नरवा के गुर्रा नदी स्थित छोटा पुलिया एवं बड़ा पुलिया के समीप गस्ती बढ़ा दे, जिससे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें